एटा, मई 12 -- एटा, पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों से पैसे लेने के मामले में सीओ सिटी को जांच दी गई है। पुलिस ने जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इसमें जब्त किए गए मोबाइल फोन के साथ वीडियो में दिखने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है। अभी तक पुलिस ने दो डाक्टरों को जेल भेजा है। वीडियो में दिखने वाले अन्य दो कौन से लोग हैं। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में भय दिखाकर पैसे लेने के मामले में जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी अमित रॉय को दी गई है। सीओ इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रहे है। दोनों डाक्टरों के जब्त मोबाइल फोन भी खंगाले जाएगें। इससे पता चलेगा कि यह लोग किस-किस के संपर्क में थे। कितने लोगों से इस संबंध में बात हो रही थी। वहीं पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों से भी पूछताछ की जाएगी। भर्ती के लिए किस-किसने पैसा दिया। अथवा संपर्क करने के बाद बाद...