बागपत, जून 18 -- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ट्रेनिंग के पहले चरण का मंगलवार से शुभारंभ हो गया। ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन को 316 रिक्रूट्स आवंटित किए गए, जिनमें से अधिकांश ने मंगलवार की शाम तक पुलिस लाइन पहुंचकर आमद करा ली। अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थी एक माह जेटीसी (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) में रहकर पुलिसिंग की बारीकियां सीखेंगे। एक माह का समय पूर्ण होने के बाद ही इन्हें आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) के लिए भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जेटीसी के तहत 316 रिक्रूट्स पुलिसिंग का बुनियादी अनुशासन के साथ ही अपनी यूनिफार्म और रैंक से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे। यहां अफसरों के सामने पेश होने का तौर-तरीका, वर्दी से उनकी पहचान करना और अपने से ऊपर के सभी अफसरों के रैंक को समझना आदि सिखाया जाएगा। एक माह चलने वाली इस ट्रेनिंग मे...