एटा, मई 14 -- पुलिस भर्ती में मेडिकल के नाम पर अभ्यार्थियों से डराकर पैसे लेने के मामले में पुलिस ने शुरू कर दी। सीओ सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी की। अधिकांश कैमरे खराब मिले है। ऐसे में कोई दूसरे स्थान के फुटेज नहीं मिल पा रहे है। पुलिस जब्त की हुई डीवीआर से डेटा लेने की कोशिश कर रही है। सीओ सिटी अमित कुमार रॉय ने बताया कि वह जांच करने के लिए घटनास्थल पर गए थे। यहां पर आसपास के लोगों से जानकारी की है। उस गली में जो कैमरे लगे है वह भी देखने के लिए गए थे। उस गली के अधिकांश कैमरा संचालकों ने कह दिया कि हमारे यहां तो खराब है। हमारी डीबीआर में कोई डेटा ही नहीं है। इस कहानी के बाद पुलिस अब नए तरीके से जांच करने की प्रक्रिया कर रही है। वायरल वीडियो में जो दो और दिख रहे है उनकी पहचान करने के लि...