चतरा, मई 26 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज थाना परिसर में रविवार को हंटरगंज पुलिस ने प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत स्तर की समस्याओ के समाधान और अपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने को लेकर को लेकर चर्चा किया गया। थाना प्रभारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर छोटे-मोटे विवादों का निपटारा पंचायत प्रतिनिधि अपने स्तर से करें। ऐसे मामलों में बेवजह थाना कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना पड़े। इससे कोर्ट कचहरी के समय की बर्बादी होने के साथ लोगों को परेशानी और आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे मामला को पंचायत में ही निपटने की बात पर जोर दोय गया। छोटे-मोटे मामलों में बेवजह समय बर्बाद होने के कारण बड़े और जटिल मामलों के...