हरिद्वार, फरवरी 13 -- शारदीय कांवड़ मेले को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। भारी वाहन के रूट प्लान को लेकर पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। गुरुवार को एसपी जितेंद्र मेहरा की अगुवाई में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और सिडकुल ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ विचार विमर्श किय गया। हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है। यात्रा शुरू होने से पहले गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान एसपी जितेंद्र मेहरा ने कहा कि ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार से बिजनौर, रुद्रपुर, नैनीताल की जाने वाले वाहन यहां से रुड़की, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर, नूरपुर, मुरादाबाद, काशीपुर होते हुए अपने रवाना होंगे। उनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...