मेरठ, अगस्त 6 -- 24 सितंबर से हरियाणा में आयोजित होने वाली 74वीं अखिल भारतीय पुलिस बॉक्सिंग क्लस्टर प्रतियोगिता के लिए मेरठ में उत्तर प्रदेश टीम के लिए ट्रायल्स आयोजित किए गए। ट्रायल्स का आयोजन एनएएस कॉलेज में किया गया। पुलिस टीम में पुरुष वर्ग में संदीप, जावेद, सुनील, सतीश, गगनदीप, कृष्णा, विशाल और अनमोल का चयन किया गया। महिला वर्ग में राशि शर्मा, सीवी, नीलम, अक्षिता, मानसी का चयन किया गया। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रॉबिन सिंह ने बताया कि टीम में मेरठ की राशि शर्मा शामिल हैं जो नोएडा में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...