हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी/कालाढूंगी। कालाढूंगी में रविवार देर रात नैनीताल तिराहे पर चेकिंग के लिए सड़क पर लगी पुलिस बैरिकेडिंग से एक बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। युवक घर का इकलौता बेटा था। जानकारी के अनुसार, डाक बंगला वार्ड एक कालाढूंगी निवासी 32 वर्षीय नीरज अधिकारी पुत्र हीरा सिंह अधिकारी कालाढूंगी में कार वॉशिंग सेंटर चलाता था। रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह अपनी बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान नैनीताल तिराहे पर चेकिंग के लिए लगी पुलिस बैरिकेडिंग से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में नीरज के सिर पर गंभीर चोट लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल नीरज को अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि शव को पोस्...