हरदोई, मई 30 -- पिहानी। सआदतनगर में जहानीखेड़ा पिहानी मार्ग पर पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बताया जाता है कि इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार की बाइक शाखा के बाहर खड़ी थी। दोपहर करीब तीन बजे जब वह रैंगाई जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर बाइक लेकर जाता दिखाई दे रहा है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसएसआई मुकुट सिंह यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...