लखनऊ, जून 10 -- काकोरी, संवाददाता। बुद्धेश्वर चौराहे के पास बने पुलिस बूथ के सामने मंगलवार दोपहर दो युवकों के बीच मारपीट हुई। झगड़ा कर रहे युवकों के बारे में स्थानीय लोग शिकायत करने पुलिस बूथ पर गए। जहां ताला लटकता मिला। इस पर मारपीट करने वालों की वीडियो रिकार्ड कर किसी ने सोशल मीडिया में अपलोड कर दी। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के पास शराब की दुकान है। मंगवार को दो युवक शराब की दुकान से बाहर निकलने के बाद मारपीट करने लगे। झगड़ा करते हुए युवक बुद्धेश्वर चौराहे के पास पहुंच गए। मारपीट के दौरान एक युवक सड़क पर गिर गया। इसके बाद भी दूसरा युवक घुसे बरसाता रहा। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड किया। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों के नशे में होने ...