मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, वसं। निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब नालों की सफाई और जलापूर्ति के मुद्दे पर पार्षद आपस में उलझ पड़े। पार्षदों को आपस में उलझते देख कुछ निगम कर्मियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को अंदर बुला लिया। तीन महिला पुलिस कर्मी हथियार लेकर सदन में प्रवेश कर गईं। उनको देखते ही वार्ड पार्षद और भड़क गए। राजीव कुमार पंकू के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने इसे अपनी अस्मिता के साथ खिलवाड़ बताया और बैठक की कार्रवाई के बहिष्कार की धमकी दी। वहीं, वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल ने हथियार के साथ सुरक्षाकर्मियों को अंदर बुलानेवाले निगम कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर डाली। कहा कि हथियारबंद कर्मियों का सदन में आना पूरे सदन के विशेषाधिकारी का हनन है। यदि निगम प्रशासन ऐसे कर्मी पर कार...