रुडकी, अक्टूबर 13 -- खानपुर के चंद्रपुरी कलां निवासी मोहित पुत्र सोमपाल सैनी की बहन प्रियंका की ससुराल लक्सर के टांडा मझादा गांव में है। उसकी ससुरालियों का पड़ोसी परिवार से विवाद चल रहा है। रविवार को उनके बीच कहासुनी हुई थी। इस दौरान मोहित बहन के घर आया था। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस भी आ गई। पड़ोसियों को लगा कि पुलिस मोहित ने बुलाई है। बाद में मोहित चंद्रपुरी लौट रहा था। रास्ते में फतवा गांव में पड़ोसी घात लगाकर खड़े थे। उन्होंने मोहित को रोका और मारपीट की। मोहित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...