कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- कथित तौर पर मां के हाथों कालिंदी की धारा में फेंकी गई सरायअकिल इलाके की बिटिया का गुरुवार को 13 दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि खोजबीन के लिए एसडीआरएफ को पत्र भेजा गया है। सामान्य तौर पर छोटी से छोटी घटनाओं में पुलिस के एक फोन पर आने वाली एसडीआरएफ इतने बड़े मामले में अभी तक क्यों नहीं आई? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। वैसे, सच तो यह है कि पुलिस को अब खुद भी शक होने लगा है कि मां ने बेटी को यमुना में फेंका भी है या नहीं। इसीलिए, गुरुवार को आरोपी महिला के पति को उससे फिर पूछताछ करने के लिए जेल भेजा गया था। सरायअकिल थाना क्षेत्र के छीता हर्रायपुर गांव की मीना देवी ने 21 नवंबर को स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि सुबह वह छह माह के बेटे अयांश को लेकर उसका इ...