कुशीनगर, मई 4 -- कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को जनपद के समस्त थानों के पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहनों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को हेलमेट, वाटर बॉटल व फ्लोरोसेंट जैकेट का वितरण किया। एसपी ने पुलिस लाइन में जनपद कुशीनगर के समस्त थानों के पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मियों को उनकी सुरक्षा और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आवश्यक उपकरणों का वितरण किया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस बीट मोटर साइकिल वाहनों से लगातार भ्रमण व रात्रि गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों को हेलमेट, वाटर बॉटल, फ्लोरोसेंट जैकेट आदि सामग्री प्रदान की गई। एसपी ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका वाहन चालक निभाते हैं। वाहन अपने-अपने बीट क्षेत्रों में ...