कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सुरक्षा इंतजामों की हकीकत परखने के लिए एसपी ने पुलिस बल के साथ रनियां में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया । इसके साथ ही होटल ढाबों की चेकिंग कर पुलिस कर्मियों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने गुरुवार रात में रनियां पहुंचकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटियो की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ सड़क पर उतरकर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ कस्बे के लोगों व व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया। इस मौके पर उन्होंने होटल ढाबों की चेकिंग भी कराई। पैदल गश्त के दौरान एसपी ने दुकान दारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। उन्हों...