मथुरा, जून 19 -- फरह। उत्त्तरी बाईपास के नीचे अपनी सिंचाई की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक करते समय गत दिवस किसान बाबूलाल की मिट्टी में दबने से मौत हो गई थी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में मृतक किसान का दाह संस्कार कराया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक एवं एडीएम भी मौजूद रहे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विदित हो कि गत दिवस मंगलवार दोपहर को भदाया गांव पर निर्माणाधीन उत्त्तरी बाईपास सड़क के नीचे अपनी सिचाई की पाइप लाइन को ठीक करते समय मिट्टी की ढाय गिरने से बाबूलाल किसान की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसान के शव को सड़क पर रखकर करीब दो घण्टे से अधिक समय तक हंगामा किया था। बुधवार को पोस्टमार्टम से आने के बाद एक बार पुनः ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। उनका कहना था कि सड़क की निर्माणदायी कंपनी का कोई...