सहारनपुर, नवम्बर 3 -- शनिवार रात बोहडूपुर में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे की आवाज कम करने को लेकर दो वर्गों के लोगों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराने बाद पुलिस ने दूसरे वर्ग की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला अलग-अलग वर्गों से जुड़ा होने के चलते गांव पुलिस फोर्स तैनात है। इसके बावजूद एक वर्ग के लोगों के तीन बिटौड़ों में आग लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि शनिवार रात गांव में राजेश सैनी के पुत्र नितिन कुमार की घुड़चढ़ी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डीजे की आवाज कम करने को लेकर दो वर्गों के युवक आमने-सामने आ गए। मारपीट होने पर दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के विरुद्ध मामला दर्ज कर श...