सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- सीतामढ़ी। डुमरा रोड में प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर निगम का सीमांकन कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा, लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण यह काम अपेक्षित दूरी तक नहीं हो सका। नगर निगम के अधिकारी नक्शे के अनुरूप दो अंचलों रीगा और डुमरा के अमीन से मापी करा रहे हैं, ताकि सड़क सीमा की स्पष्ट पहचान की जा सके। बावजूद इसके, सीमांकन के दौरान लगातार हो रहे विरोध के चलते निगम कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नगर निगम के अनुसार, बीते दिन शिव मंदिर तक सीमांकन कार्य पूरा किया गया था और शुक्रवार को शिव मंदिर से आगे राजोपट्टी डुमरा की ओर मापी की जानी थी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अमानत कर दोबारा मापी कराई जा रही है। हालांकि, शुक्रवार को पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण सीमांकन दल को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सीम...