उज्जैन, जून 29 -- कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया। इस मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित बयान देते हुए कहा- अगर एक दोस्त ही दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो क्या किया जा सकता है। क्या पुलिस स्कूलों में बैठाई जाएगी? बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर अब मध्य प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी कैलाश मकवाना ने भी बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा- बलात्कार को रोकना ऐसा काम नहीं है जो पुलिस अकेले कर सकती है। उज्जैन में संभागीय समीक्षा बैठक चल रही थी, जिसमें रेप के बढ़ते मामलों के पीछे के कारणों के बारे में सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारी कैलाश मकवाना ने बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा- बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए इंटरनेट, सेल फोन, शराब और गि...