जौनपुर, जनवरी 16 -- जौनपुर, संवाददाता। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर वाराणसी में हुए लाठीचार्ज और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी-योगी सरकार पूरी तरह निरंकुश और तानाशाह हो चुकी है। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सरकार पुलिस बल का दुरुपयोग कर रही है। आरोप लगाया कि वोट चोरी, एसआईआर और मनरेगा का नाम बदलने जैसी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना सरकार की फ...