संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी के आजमगढ़ में जहानागंज और साइबर थाने की पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से मंगलवार की भोर में मध्य प्रदेश के दो ठगों को पकड़ा है। वे ऑनलाइन एफआईआर डाउनलोड कर वादी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करते थे। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कार्रवाई के नाम पर ऑनलाइन रुपये लेते थे। जहानागंज थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा और साइबर सेल टीम टीम के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू की संयुक्त टीम ने शहर के रेलवे स्टेशन के पास से अंकित यादव और दीनदयाल यादव निवासी टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) को पकड़ा। उनके पास से दो मोबाइल, फर्जी पुलिस परिचय पत्र, फर्जी आधारकार्ड, टूटे हुए तीन मोबाइल सिम बरामद हुए। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दोनों ने 15 से 20 लाख का लेनदेन किया गया है। यह भी पढ़ें- घुसपैठियों को डिटेंशन सेंटर पहुंचाने के बाद ये होगा, टास्क लिस्ट...