कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के द्वितीय चरण के दौरान जहां प्रशासन मतदाताओं को सुरक्षित वातावरण देने में जुटा रहा, वहीं कटिहार पुलिस ने मानवता और सेवा की मिसाल पेश की। मिली जानकारी के अनुसार, सदर विधानसभा क्षेत्र के गामी टोला स्थित बूथ संख्या 209 पर मतदान करने पहुँची एक बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्थिति की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 अभिजीत कुमार सिंह तत्काल सक्रिय हुए और बिना देर किए मौके पर पुलिस की डायल 112 कि टीम को वाहन के साथ भेजी गई। पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...