गोरखपुर, फरवरी 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कुसम्ही जंगल में आने वाले प्रेमी युगल को पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर रोककर छेड़खानी व लूटपाट करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया गया। गिरोह का सरगना एम्स इलाके के रामगढ़ उर्फ रजही निवासी डायना उर्फ दयाशंकर उर्फ देवेंद्र निषाद को बनाया गया है। जबकि गिरोह में एम्स इलाके के कुसम्ही बाजार निवासी अभिषेक राजभर व देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनाथ निवासी रजनीश तिवारी उर्फ पिंटू शामिल है। सभी शातिर बदमाश है और यह कई प्रेमी युगल को निशाना बना चुके हैं। दरअसल, आरोपितों ने जून 2024 में भी पुलिस बनकर लूटपाट की घटना की थी। तब कुशीनगर जिले के हाटा इलाके का रहने वाला युवक अपने एक महिला मित्र समेत दो रिश्तेदारों के साथ विनोद वन घूमने आया था। इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे थे और वह खुद ...