मेरठ, अगस्त 21 -- मेरठ। उत्तराखंड में ठिकाना बनाकर कई राज्यों में लूटपाट करने वाले ईरानी गैंग ने ही मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में 12 अगस्त को पुलिस बनकर 50 लाख रुपये का सोना लूट लिया था। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में मंगलवार देर रात दबोच लिया। दो आरोपियों को पैर में गोली लगी है। सरगना समेत चार आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से काफी लूट का सोना और नकदी बरामद की गई है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सोहराब गेट डिपो के बाहर से 12 अगस्त की शाम सर्राफा कारीगर दिलावर पर हमला कर ईरानी गैंग ने 50 लाख रुपये का सोना लूट लिया था। खुलासे के लिए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम अवनीश सिंह के नेतृत्व में पांच टीम को लगाया गया था। बदमाशों को सीसीटीवी कैमरो...