नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बुध विहार पुलिस ने शुक्रवार देर रात रोहिणी सेक्टर 24 में मुठभेड़ के बाद गोगी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इन तीनों पर अवैध वसूली, हत्या एवं हत्या के प्रयास के छह मामले दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बुध विहार इलाके में एक युवक की पिटाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। घायल युवक के मुताबिक, उसने पान की दुकान पर खड़े लल्लू से सिगरेट मांग ली थी। इसी बात पर लल्लू ने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी थी। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार देर रात एसएचओ बुद्धि प्रकाश की टीम रोहिणी सेक्टर 24 इलाके में घूम रही थी। इसी दौरान लल...