शामली, अक्टूबर 25 -- गुरुवार की रात्रि मे बदमाशों व पुलिस टीमो के बीच मुठभेड मे करीब आठ राउंड गोंलियां चली। गोलियों की तडतडाहट से भोगीमाजरा का जंगल गूंज उठा और ग्रामीण सहम गए और एक दूसरे को फोन करके राहत की खबर ली। दरअसल पुलिस सूत्र बताते है कि बदमाशों ने पुलिस को देखकर और अपने आपको घिरा हुआ समझकर पांच राउंड फायरिंग की, जिसका पुलिस की टीमों ने भी जवाब दिया। गुरुवार की रात्रि मे इनामी बदमाश लूटकर भाग रहा था। पुलिस व एसओजी ने घेराबंदी करते हुये बदमाशों को भोगीमजरा के जंगल मे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। जिस पर इनामी बदमाश फैसल ने पुलिस पर गोली दाग दी। जिसके बाद लगातार गोलियां चली।फैसल व उसके साथी ने पुलिस टीमों पर पांच राउंड गोली चलाई। वही झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने एक रांउड व दो राउंड एसओजी की ओर से गोली चली। हालाकि मुठभेड़ ...