फरीदाबाद, अगस्त 4 -- पलवल, संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे पर रविवार रात पांच बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बस में सवार एक यात्री से एक करोड़ रुपये लूट लिए। बदमाशों ने मारपीट कर दो बैग छीने और पीड़ित को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के विजयपुरा निवासी रामप्रमेश्वर शर्मा गुवाहाटी के व्यापारी सुरेश कुमार अग्रवाल के लिए 25 साल से काम करते हैं। रविवार को वह वृंदावन में अपने मालिक की बेची गई जमीन की रकम लेने गए थे। वहां से उन्होंने कपिल देव उपाध्याय से एक करोड़ रुपये नकद लिए और दो बैगों में रखकर अपने साथी कैलाश अग्रवाल के साथ छटीकरा मोड़ तक पहुंचे। वहां से उसने दिल्ली जा रही राजस्थान रोडवेज की बस पकड़ी। रात करीब 11 बजे जिला पलवल के गांव बघौला फ्लाईओवर के पास एक युवक बस में चढ़ा और खुद को पुल...