भभुआ, सितम्बर 21 -- पेज चार की खबर पुलिस बच्चों के अधिकारों की रक्षा कर अपराध से बाहर करने में मदद करें जिले के रामपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत भवन में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के रामपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत भवन में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कैमूर के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर और बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में समाज को जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता रिंकू देवी और अधिकार मित्र अरविंद कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने विशेष रूप से किशोर न्याय अधिनियम, 2000 की धारा 63 के महत...