हाथरस, जुलाई 18 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता अपराधियों कि विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने अपनी टीम द्वारा गुरुवार को एक बच्चा प्रिंस उम्र 10 वर्ष पुत्र रवी कुमार निवासी अकराबाद जिला अलीगढ जो सुबह करीब 11 बजे अपने घर से निकलकर घूमते घुमाते गुम हो गया था। प्रिंस के गुम होने के सम्बंध में उसकी माँ सत्यवती पत्नी रवी कुमार निवासी उपरोक्त ने थाने आकर सूचना दी। सूचना के आधार पर सत्यवती के पुत्र प्रिंस को समय शाम 6 बजे जीटी रोड बस स्टेण्ड से सकुशल तलाश कर उसकी माँ श्रीमती सत्यवती के सुपुर्द किया गया। बच्चा प्रिंस अपनी मां एवं अन्य परिजनों से मिलकर बहुत खुश हआ तथा प्रिंस की माँ एवं परिजनों द्वारा पुलिस की तत्परता से कार्यवाही करते हुये अबिलम्ब सकुशल बच्चे प्रिंस की बरामदगी के सम्बंध मे पुलिस की भूर...