मोतिहारी, नवम्बर 12 -- मोतिहारी। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महती भूमिका निभाने के पश्चात पुलिस के जवान भी वापस लौटने लगे हैं। पुलिस फोर्स के वापस लौटने के लिए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10:00 बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन मोतिहारी से कानपुर सेंट्रल तक जाएगी। इसका नंबर 00329 है। वहीं गुरुवार को भी ट्रेन नंबर 00346 बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद तक के लिए खुलेगी। यह ट्रेन चुनाव ड्यूटी से लौटनेवाले पुलिस फोर्स के लिए विशेष रूप से चलायी जा रही है। इसके पश्चात 15 नवंबर को भी पुलिस फोर्स को लेकर विशेष ट्रेन बापूधाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तक जाएगी।

हिंदी हिन्...