सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- महानगर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस-फोर्स तैनात रही। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पल-पल का जायजा लेते रहे। नमाज के सभी लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। इसके पश्चात पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पिछले जुमे पर नमाज के बाद एक युवक आई लव मोहम्मद का पोस्टर दिखाया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह और सीओ प्रथम मुनीश चंद्र के साथ पुलिस और पीएसी तैनात रही। निर्धारित समय पर जुमे की नमाज संपन्न हो गई। इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। नमाज के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों की ओर चले गए। करीब एक घंटे बाद मस्जिद के बाहर से फोर्स हटवाया गया है। वहीं, उच्चाधिकारी प...