बदायूं, मई 16 -- 500 वर्ष पुराना विख्यात मेला ककोड़ा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसके लिए वर्ष 2021 में सरकार से 50 लाख रुपये सौंदर्यीकरण को मिल चुके हैं इसके बाद पिछले वर्ष में पर्यटन विभाग की ओर से 89 लाख रुपये का बजट जारी किया गया। जिससे निर्माण एवं सौंदर्यीकरण चल रहा है लेकिन मंदिर की जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था। शिकायत के बाद पुलिस फोर्स ने उपस्थित होकर निर्माण करा दिया है। गुरुवार को हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने प्रमुखता के साथ कादरचौक की ग्राम पंचायत ककोड़ा स्थित माता ककोड़ा देवी का मंदिर के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसमें महंत बाबा धर्मगिरी सहित ग्रामीणों द्वारा बीते दिन डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को की गई शिकायत को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इस पर डीएम-एसएसपी ने अधिक...