मेरठ, जुलाई 20 -- 68वीं वार्षिक यूपी पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता मेरठ जोन ने 6 स्वर्ण पदक सहित 15 मेडल जीते है। 15 जुलाई को रिज़र्व पुलिस लाइन, लखनऊ में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 पुलिस जोनों ने सहभागिता की, जिसमें मेरठ जोन ने अपने उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रदर्शन के आधार पर लगातार चौथी बार ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। विधि विज्ञान के क्षेत्र में वर्ष 2012 से कार्यरत मुख्य आरक्षी अवनीश कुमार वर्तमान में फील्ड यूनिट, टीम ए मेरठ के प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। उनकी तकनीकी दक्षता एवं घटनास्थल विश्लेषण में विशेषज्ञता का परिणाम है। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ कमिश्नरेट सुजीत पांडे ने मेरठ जोन के सभी प्रतिभागियों के कर्मठ प्रयास, तकनीकी दक्षता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की गई। 1-क्...