फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- सिवारा। कस्बा सिवारा में लगने वाले मुख्य बाजार में फुटपाथ पर जिस तरह से दुकान लगाई जाती हैं। उससे इस रोड पर 200 मीटर तक जाम जैसी हालत बनी रहती है। खासकर सोमवार व गुरुवार के दिन को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के चलते ये हालात उत्पन्न होते है। जबकि पुलिस जानबूझकर इन पहलुओं से अनजान बन अपनी नजरें फेर लेती है। ऐसे में सिवारा से गूजरपुर जाने वाले मार्ग पर लोडर , ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप आदि वाहन आ जाने के चलते हालात बहुत खराब हो जाते है और घंटों तक लोग जाम में ही फंसे रहते है। पैदल निकलने वालो की भी गति रुक जाती है। क्योंकि बाइकों की भी लंबी लाइने जाम में फंसी होती है। जाम के चलते आमजन को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कस्बा सहित लगभग पड़ोसी गांवों से बाजार के दिन तकरीबन 8 हजार लोगो का आना जाना होता है। लोगों ...