नवादा, नवम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के लिए नवादा जिले के पुलिस प्रेक्षक 2004 बैच के यूपी काडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी डॉ. के एजिलरसन ने रविवार को जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने दोपहर बाद गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों व सीमावर्ती चेकपोस्टों का निरीक्षण किया। वे गोविन्दपुर के थाली क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने मध्य विद्यालय एकतारा में स्थित बूथ का जायजा लिया। डॉ. एजिलरसन बूथ पर मौजूद प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित कई निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती चेकपोस्ट का जायजा लिया और वहां पर मौजूद एसएसटी व एफएसटी के अधिकारियों को भी कई आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस प्रेक्षक ने इस दौरान थाली के थानाध्यक्ष से सुरक...