कटिहार, नवम्बर 5 -- कटिहार, एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रेक्षक आईपीएस बसवराज तेली द्वारा 63 कटिहार विधानसभा क्षेत्र के सहायक थाना.क्षेत्र के 22 मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस प्रेक्षक ने पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को संवेदनशील मतदान केंद्रों का नियिमत निगरानी करने का आदेश दिया। उन्होंने तेजा टोला मध्य विद्यालय की संवेदनशील मतदान संख्या-111,112,115,116,117, आदर्श मध्य विद्यालय बीएसएपी-7 का बूथ संख्या-104, 105,106, कोसी कॉलोनी का बूथ संख्या-79, 80,81 आदिवासी टोला प्राथमिक विद्यालय का बूथ संख्या-63, सिरसा मध्य विद्यालय सिरसा का बूथ संख्या-66,67,64,65 मध्य विद्यालय दलन हाजीपुर कटिहार का बूथ संख्या- 73,74,75 ,76,77...