किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में कराए जाने को लेकर पुलिस प्रेक्षक दीपक हिलोरी के द्वारा लगातार व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस प्रेक्षक दीपक हिलोरी ने एसपी, एसडीपीओ व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव को लेकर चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बारी-बारी से पुलिस पदाधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली गई। बूथों का निरीक्षण, थाना क्षेत्र में सुरक्षा आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रेक्षक ने चुनाव संबंधी तैयारी की समीक्षा की। प्रेक्षक ने एसडीपीओ वन और एसडीपीओ टू को भी सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में प्रेक्षक दीपक हिलोरी ने थानाध्यक्षों से थाना क्षेत्र के बूथों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बै...