जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- झारखंड पुलिस की प्रशिक्षण परीक्षा में इस बार सिपाहियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। राज्यभर से आए 334 सिपाहियों में से 87 प्रतिशत परीक्षा में फेल हो गए। केवल 43 सिपाही ही उत्तीर्ण हो सके। यह परीक्षा पूर्वी सिंहभूम के सीटीसी स्वासंपुर मुसाबनी में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शारीरिक दक्षता और फील्ड प्रदर्शन पर विशेष जोर दिया गया था। इसमें सिपाहियों को 20 किलोमीटर वॉक एंड रन, 6 किलोमीटर दौड़ और अन्य फिटनेस आधारित गतिविधियों को पूरा करना था। अधिकांश सिपाही इन मानकों पर खरे नहीं उतर सके। कई प्रतिभागी 6 किलोमीटर की दौड़ भी पूरी नहीं कर पाए, जबकि सबसे अधिक सिपाही 20 किलोमीटर वॉक एंड रन टेस्ट में पिछड़ गए। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा का उद्देश्य प्रशिक्षित आरक्षियों की शारीरिक क्षमता और तत्परता का आकलन करना था, ताकि फील्...