हापुड़, जुलाई 18 -- कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को एएसपी ने एक सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नागरिक पुलिस के प्रशिक्षुओं से संवाद स्थापित किया। सम्मेलन के दौरान प्रशिक्षुओं ने अपनी समस्याएं और जिज्ञासाएं साझा की। जिनका समाधान करते हुए उन्हें पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, आचरण और अनुशासन से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। विनीत भटनागर ने कहा कि प्रशिक्षण के ये दिन किसी भी पुलिसकर्मी के जीवन की नींव होते हैं। यह वही समय है जब एक प्रशिक्षु को न केवल कानून की जानकारी मिलती है, बल्कि व्यवहार, संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा जैसे मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और सेवा का सबसे मजबूत स्तंभ भी है। भविष्य म...