सुपौल, जुलाई 9 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि थानाक्षेत्र के महद्दीपुर बाजार पर सोमवार को निकले ताजिया जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन से धक्का मुक्की होने की घटना सामने आई है। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात प्रशासन व पुलिस के कई पदाधिकारी मामुली रूप जख्मी व चोटिल हुए हैं। ड्यूटी पर तैनाती के कारण स्थानीय स्तर पर ही सभी का उपचार कराया गया। जानकारी के बाद त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एस के पासवान दलबल के साथ महद्दीपुर बाजार पहूंचे। घटना की जानकारी लेने व स्थिती सामान्य करने के लिए अधिकारी दल घंटों तक बाजार स्थित दूर्गामंदिर के समीप कैंप करते रहे। मामला जिला प्रशासन के संज्ञान मे आने के बाद आवश्यक कार्रवाई हेतू घटना की जांच की जा रही है। जानकारी अनुसार महद्दीपुर बाजार पर अलग अलग दिशा से दो ताजिया जुलूस पहूंची थ...