आगरा, मई 10 -- ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए शासन-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। ऐसे में शासन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम मेधा रूपम ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की अग्रिम आदेशों तक अवकाश रद्द कर दिए हैं। कोई कर्मचारी बिना अपने विभाग प्रमुख की अनुमति के बिना जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। उधर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने भी पुलिस कर्मियों के अवकाश संबंधी राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेशों के क्रम में जनपद के सभी थानों के लिए जारी कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि, जनपद के सभी पुलिस थानों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय रखा गया है। जिससे कोई भी संदेश जनता तक पहुंचाने में आसानी होगी। इसके अलावा सभी थानों की गाड़ियों पर, डायल 112 एवं बाइक...