रामपुर, जून 14 -- नरपत नगर एवं बिजारखाता मे चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण की जद मे आए भवनों एवं दुकानों को लोगों ने स्वयं तोड़ना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने नरपत नगर बिजारखाता के 400 लोगों को 5-5 लाख से मुचलका पाबंद किया है। स्वार की नगर पंचायत नरपत नगर एवं गांव बिजारखाता मे स्वार रामपुर मार्ग के चौड़ीकरण के चलते शासन ने लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किया था। जिसपर मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने नरपत नगर एवं बिजारखाता में स्वयं ही अतिक्रमण की जद मे आए अपने मकान, दुकान को तोड़ना शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन ने नगर पंचायत नरपत नगर एवं बिजारखाता गांव के 200 -200 लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ 5-5 लाख का मुचलका पाबंद किया है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया की नरपत नगर बिजारखाता के 4...