सहारनपुर, अगस्त 16 -- पुलिस लाइन में राज्यमंत्री बृजेश सिंह, मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही कई स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से संबंधि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सुपूतों को हमें कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है। इनकी वजह से ही आज हम खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं। मंडलायुक्त अटल राय ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें बहुत कुछ सीखाता है। देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त ...