बुलंदशहर, जून 15 -- सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला भाटियावाडा में सार्वजनिक मार्ग पर स्थित चौक का नामकरण कर लगाए पत्थर को शुक्रवार की रात में पुलिस प्रशासन ने हटवा दिया है। हिन्दू सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में नामकरण को अवैध बताते हुए पत्थर को हटाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था।कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि चौक का नामकरण बिना किसी सरकारी अनुमति के किया गया है। जिससे न केवल नगर की सामाजिक समरसता और सौहार्द पर असर पड़ रहा है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का एकतरफा नामकरण भविष्य में गंभीर विवादों को जन्म दे सकता है। कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ पत्थर हटवाने की मांग की, बल्कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की थी। एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि शुक्...