गोपालगंज, अगस्त 24 -- भोरे। एक संवाददाता प्रखंड को सूखे नशे से मुक्त करने के अभियान के तहत रविवार को भोरे पंचायत भवन पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हालांकि चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण एसपी अवधेश दीक्षित शामिल नहीं हो सके। इससे लोगों में कुछ निराशा भी थी। वहीं, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यक्रम को थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और बीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शंकर दयाल सिंह ने लोगों को संबोधित किया। वहीं आम लोगों ने भी स्मैकियों के कई अड्डों की जानकारी साझा करते हुए रोकथाम के लिए अपने सुझाव भी दिए। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि नशे की समस्या समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इसे खत्म करने के लिए पुलिस और समाज दोनों को साथ आना होगा। नशा छोड़ने वालों को सम्मानित भी किया जाए...