मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- पुलिस प्रशासन ने शहर कोतवाली में कांवड़ सेवा शिविर संचालकों की बैठक ली। बैठक में मौजूद शहर के दर्जनों कांवड़ सेवा शिविर संचालकों ने सुरक्षा, जेबकतरों, उठाईगिरों, असामाजिक तत्वों से सुरक्षा का मुद्दा उठाया। बैठक में शिविर संचालको नें कांवड़ सेवा शिविर के दौरान साफ सफाई, मोबाइल टायलेट, बिजली, पानी, शौचालय की मांग भी उठाई। बैठक में कांवड़ सेवा शिविर संचालकों का कहना था कि प्रशासन द्वारा हर बार मिलता आश्वासन मिलता है, परंतु कांवड़ यात्रा के दौरान पूरी व्यवस्थाएं नहीं होती हैं। उन्होंने कांवड़ सेवा शिविर संचालकों के पास नही बन पाने का भी मुद्दा उठाया। बैठक में उपस्थित सीओ सिटी राजू साव व सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर व नगरपालिका ईओ प्रज्ञा सिंह ने कहा कि कांवड़ सेवा शिविर संचालकों को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी।

हिंद...