अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. भाजयुमो नेताओं का पुलिस प्रशासन पर दबाव में मुकदमा करने का लगाया आरोप भाजयुमो नेता बोले हम बवाल नहीं करना चाहते, नामजदों के नाम हटाए जाएं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता अलहदादपुर में मीट बरामद होने व मौके पर बवाल होने के मामले में भाजपा युवा मोर्चा ने पुलिस प्रशासन पर जबरन मुकदमा कायम करने का आरोप लगाया है। युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने कहा कि वहां पर माहौल सपा नेताओं के कारण बिगड़ा। पुलिस प्रशासन ने हम लोगों को मदद के लिए बुलाया और दबाव में आकर मुकदमा कर लिया। रविवार को नकवी पार्क में बैठक करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ सपा नेताओं के कारण ही वहां पर माहौल बिगड़ा। वहां पर सपाई मौजूद थे। सपाई भाजपा की तारीफ कर रहे थे और सपा की बुराई। एक स्थानीय सपा नेता पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।...