सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। शामली-अंबाला हाईवे में गई अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर 348 दिनों से धरने पर बैठे किसानों को पुलिस-प्रशासन की टीम ने फोर्स के साथ जबरन उठा दिया। इससे किसानों ने हंगामा कर दिया। पुलिस छह किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। प्रशासन ने बिना देरी नेशनल अथॉरिटी की टीम से मौके पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। बता दें कि तीतरों के कलसी में अंबाला-शामली नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जारी है। हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर गांव बालू, रामराय खेड़ी, कलसी तथा फतेहचंद पुर के किसान 348 दिन से धरने पर बैठे हैं। सोमवार की एसडीएम नकुड संगीता राघव, पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा, राजस्व अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बल लेकर धरना स्थल पर पहुंचीं। प्रशासनिक अधिकारियों को देख...