कोडरमा, जुलाई 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद का आगमन कोडरमा परिसदन में हुआ। इस अवसर पर परिसदन सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व गौशाला समिति के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रसाद ने अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष गोचर भूमि से संबंधित मुद्दों एवं गौशाला की समस्याओं को रखा, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया। अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से कहा कि दुधारू गायों को अनावश्यक रूप से जब्त न किया जाए, जबकि अवैध ढंग से पशु तस्करी में लगे पशुधन को जरूर पकड़ा जाए। राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड को चलंत पशु चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराया गया है, लेकिन कोडरमा प्रखंड को छ...