हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। पुलिस प्रशासन एवं जन सहभागिता सम्मेलन का आयोजन बुधवार को दाऊजी मेला के रिसीवर कैंप में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके किया गया। अतिथि के रूप में सीओ सिकंदराराव जयेंद्र नाथ,मेला प्रभारी मणिकांत शर्मा, रितु तोमर, हाथरस गेट थाना उप निरीक्षक निशा चौधरी एवं पूर्व मेला रिसीवर रहे संजीव शर्मा, केशव देव शर्मा, शरद अग्रवाल विशेष तौर से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मेला रिसीवर के कैंप में जिले के इतिहास में पहली बार पूर्व महिला रिसीवर के सदस्यों का सहसंयोजक कार्यक्रम पीयूष बब्बू के द्वारा सम्मान किया गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित की गई 18 महिलाओं को अतिथियों के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं पका देकर सम्मान किया गया। मिशन इंडिया संकुल स्तरीय संघ की महिलाओं को कार्यक्रम की व्यवस्थापक शबाना बेगम ...