रांची, सितम्बर 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हेमंत सोरेन सरकार पर पुलिस प्रशासन को बंधक बनाकर सत्ता का खेल खेलने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक अवैध नियुक्ति को जबरन थोपकर पुलिस व्यवस्था को पंगु बना दिया है, जिसका सीधा असर राज्य की कानून-व्यवस्था पर पड़ रहा है। मरांडी ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी बना रखा है, जिन्हें न तो यूपीएससी मान्यता देता है और न ही भारत सरकार। मरांडी ने बताया कि अनुराग गुप्ता अपनी सेवानिवृत्ति की उम्र पार कर चुके हैं और एक सशर्त पे-स्लिप पर वेतन पा रहे हैं, जो न्यायालय के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यूपीएससी और गृह मंत्रालय ही उन्हें डीजीपी म...